×

घासा थाने के हेड कांस्टेबल ने मीडियाकर्मी से की बदसलूकी

लोगों ने बीच बचाव कर पत्रकार को छुड़वाया

 

उदयपुर 3 अप्रैल 2023। जिले के घासा थाने के हेड कांस्टेबल अभय सिंह पर एक मीडियाकर्मी ने अभद्रता का आरोप लगाया है। घासा निवासी दिनेश वैष्णव ने बताया कि शाम को हनुमान चौक घासा पर हेड कांस्टेबल अभय सिंह एक ट्रैक्टर वाले से अवैध वसूली कर रह था। 

मीडियाकर्मी दिनेश को इस बारे में पता चला तो वो वहां जाकर फोटो और वीडियो बनाने लगा। ये बाद अभय सिंह को नागवार गुजरी और उसने दिनेश के साथ हाथापाई कर दी। मीडियाकर्मी ने खुद को मीडिया का होना बताया तो हेड कॉस्टेबल और भी ज्यादा भड़क गया। पुलिस का रौब झाड़ते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने की ओर ले जाने लगा कि लोगों ने बीच बचाव कर दिनेश को छुड़वाया। 

आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने फोन लेकर जबर्दस्ती फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए। इधर इस घटना के बाद मबली क्षेत्र से जुड़े हुए हैं पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की बात कही है।