×

सायरा थाने का हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा 

मुकदमे से नाम हटाने की एवज़ में परिवादी से मांगी थी 4000 रूपये की रिश्वत 

 
500 रूपये पहले ही एडवांस ले चूका था, आज 3500 की रिश्वत लेते धरा गया 

उदयपुर 26 जून 2020। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्यवाही में आज जिले के सायरा थाना में पोस्टेड हेड कांस्टेबल शायर अली परिवादी से मुकदमे में नाम हटाने की एवज़ में 3500 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। 

सराड़ा निवासी शायर अली पुत्र साबिर अली सायरा थाने में कुछ दिनों पहले ही पोस्टेड हुआ था। परिवादी नरपत सिंह झाला और भगवत सिंह झाला का मुकदमे से नाम हटवाने की एवज़ में हेड कांस्टेबल ने 4000 रूपये के रिश्वत की मांग की थी। जिनमे से 500 रूपये एडवांस में ही ले लिए। आज 3500 रूपये लेते हुए ACB के ट्रैप में फंस गया। मौके से एसीबी ने हेड कांस्टेबल की पेंट की जेब से 3500 रूपये बरामद कर लिए गए। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की पुलिस निरीक्षक श्रीमती सोनू शेखावत, पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, कांस्टेबल दलपत सिंह, कनिष्ठ सहायक मांगीलाल, लाल सिंह, भरत सिंह की टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया