महिला अधिवक्ता की शिकायत के बाद हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
मामले के आरोपी की तलाश जारी
उदयपुर , 9 मई 2025 - शहर के प्रताप नगर थानाक्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता नीतू जैन की कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में शुक्रवार को एसपी योगेश गोयल ने फैसला लिया। एसपी ने इस मामले में ना सिर्फ आरोपी सोनू आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए बल्कि पीड़िता के आरोप को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबलनरपत सिंह राव को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी ने बताया की पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया था उसने इस मामले की शकायत थाने पर लगभग 1 महीने पहले दी थी जिस पर उसकी जाँच प्रतापनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल नरपत सिंह राव को सौंपी गई थी, लेकिन इसमें लापरवाही बरती गई थी, इस को ध्यान में रखते हुए राव को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गौरतलब है की गुरुवार को अधिवक्ता नीतू सिंह की कार को उनके पड़ोसी संजय उर्फ़ सोनू आचार्य द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह आचार्य द्वारा कार को आग के हवाले किया गया।
घटना के बाद पीड़िता के साथी अधिवक्ता थाने के बहार इकठ्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए आरओई की जल्द गिरफ़्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी करने लगे। जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।