गोगुन्दा के मांडवा थाना क्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिली
पुलिस जांच में जुटी
उदयपुर 15 मई 2024 । ज़िले के गोगुंदा इलाके में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली जिसका कर भी कटा हुआ था। दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल हो गया जिस पर ग्रामीणों से मिली जानकारी पर मांडवा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।
मामला हत्या का बताया जा रहा है। हालांकि शुरुआत में मृतक के शव पर उसकी गर्दन नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन शरीर पर मिले कपड़ों से उसकी पहचान छपरिया निवासी कालिया बुंबारिया के रूप में हुई है।
घटना कोटडा इलाके के मांडवा थाना क्षेत्र के छपरा गांव की है। हालांकि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
मृतक के शव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके शव पर दिख रहे कपड़ों से उसकी पहचान हो पाई लेकिन उसकी निर्मम हत्या करने के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।