{"vars":{"id": "74416:2859"}}

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और जमादार रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार 

कार्यालय और घर की तलाशी ली जा रही हैं।

 

उदयपुर 5 अप्रैल 2025। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को करप्शन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी सहित इसके ही एक सहयोगी जमादार को 8000 रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दरअसल एसीबी को टीम ने इस कार्यवाही को एडिशनल एसपी राजीव जोशी के सुपर विजन में अंजाम दिया।

आरोपियों ने निगम के कर्मचारी से काम देने के एवज में 20000 हजार रूपए की मांग की थीं, लगातार की जा रही रिश्वत की मांग को लेकर उनसे ब्यूरो को इसकी शिकायत को थीं, जिसके बाद टीम द्वारा इसका सत्यापन किया गया।

एडीशनल एसपी राजीव जोशी ने बताया की मामला 8000 हज़ार रुपयों पर तय हुआ था, शनिवार को आरोपी कमलेश और जमादार अनिल को 8000 रूपए की राशि लेते गोवर्धन विलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गिरफ्तार किया गया।

टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट को धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं और उनके कार्यालय और घर की तलाशी ली जा रही हैं।