गुमशुदा और चोरी हुए 31 मोबाइल हिरणमगरी पुलिस ने किए बरामद
अब पुलिस उनके मालिकों को लौटा रही मोबाइल
Feb 10, 2024, 13:51 IST
उदयपुर 10 फ़रवरी 2024 । शहर के हिरण मगरी थाना पुलिस ने गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को तकनीकी मदद से ट्रेस कर बरामद किए और मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाए जा रहे है।
हिरण मगरी थाना पुलिस ने 4 लाख 50 हजार रुपए की कीमत के 31 मोबाइल बरामद किए है।
एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने और चोरी हुए मोबाइलों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत हिरण मगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह की टीम में कमलेंद्र सिंह और राजकुमार झाखड़ की टीम ने गुमशुदा और चोरी हुए विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अब मोबाइल ट्रेस मालिकों को सुपुर्द कर रही है। इससे पहले हिरण मगरी थाना पुलिस में 82 मोबाइल ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटा चुकी है।