{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हिस्ट्री शीटर दिलीप नाथ को 14 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा 

महिला का गेट अप लेकर शहर से दूर जाने की फिराक मे था

 

उदयपुर 10 मई 2025। हिस्ट्री शीटर दिलीप नाथ जिसे गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक दिन पूर्व शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया जिस वक्त वो महिला का गेट अप लेकर शहर से दूर जाने की फिराक मे था उसे उदयपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को कोर्ट मे पेश किया जहां से उसे 14 मई तक पुलिस कस्टडी रिमांड मे भेज दिया।

डिप्टी एसपी गिरवा सूर्यवीर सिंह ने बताया की दिलीप और उसके साथी विष्णु दोनों को कोर्ट मे पेश किया गाया जहां से पुलिस दिलीपनाथ को पुलिस कस्टडी तो उसके साथी विष्णु को जुड़िशियल कस्टडी मे भेज दिया। 

उन्होंने बताया की दिलीप नाथ को एक प्रॉपर्टी को लेकर 35 लाख रूपए मांगने के मामले मे गिरफ्तार किया हैं और उस से अग्रिम पूछताछ की जा रहीं हैं। इस से पूर्व इसी मामले मे पुलिस द्वारा दिलीप के अन्य साथियो को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब हैं की दिलीप नाई थाने का हिस्ट्री शीटर हैं जिसके खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और एसपी द्वारा उसके ऊपर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था।