पंचायत कार्यालय में उत्पात मचाने पर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
सलूंबर के सराड़ा थाने के कार्यवाही
उदयपुर 2 जनवरी 2024। सराडा थाना पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को पंचायत कार्यालय में उत्पात मचाने और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया हैं।
30 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर दलपत सिंह द्वारा पंचायत कार्यालय सल्लाडा में कार्य कर रहे कर्मचारीयों के साथ लडाई-झगडा, मारपीट कर जातिगत गालियां दी गयी थी जिसको लेकर कर्मचारियों ने थाने पर आरोपी दलपत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी थी।
पुलिस थाना सराडा टीम द्वारा सोमवार 1 जनवरी 2024 को सराडा थाना के हिस्ट्रीशीटर दलपत सिंह पिता केर सिंह राजपुत उम्र 34 वर्ष निवासी खेतावत बाडा, सल्लाडा, जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में मारपीट, आर्म्स एक्ट, एसी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओ के कुल 11 प्रकरण दर्ज हो चालान पेश किये गये है।
इस कार्यवाही को थाना पुलिस ने एसपी सलूम्बर अरशद अली, के निर्देशानुसार, पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।