हिस्ट्रीशीटर ने आपसी रंजिश के चलते युवक पर किया लट्ठ से हमला
धानमंडी थाना क्षेत्र की घटना
Apr 20, 2024, 17:38 IST
उदयपुर 20 अप्रेल 2024। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में बीती देर रात को उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब एक युवक ने आपसी रंजिश के चलते दूसरे युवक पर लट्ठ से हमला कर दिया।
धानमंडी थाना क्षेत्र के गांछीवाड़ा निवासी अजय गांछी ऑटो लेकर मंडी की तरफ जा रहा था। तभी धानमंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर विजय उर्फ बब्बन ने उस पर आपसी रंजिश के चलते हमला कर उसे घायल कर दिया। हमला करने के बाद विजय उर्फ बब्बन मौके से फरार हो गया।
इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ महिलाएं भी आपस मे झगड़ गई। मामला बढ़ते देख धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और मामले को शांत किया। जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर धानमंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।