हिस्ट्रीशीटर अपराधी डेविड और बिट्टू गिरफ्तार
पुलिस ने पूर्व में अयूब शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था
उदयपुर 9 जून 2025 | ज़िले के अम्बामाता थाना क्षेत्र में संगठित अपराधों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूरजपोल थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड और मोहम्मद जुबेर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
मामले की शुरुआत 2 मई 2025 को उप निरीक्षक महेश जोशी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट से हुई थी, जिसमें बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर अयूब शाह अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित सिंडिकेट बनाकर लोगों को डराकर वसूली कर रहा है। अयूब शाह पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके साथी मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद बिलाल के साथ मिलकर यह गैंग अवैध रूप से धन वसूली की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
प्रकरण में थाना सूरजपोल में धारा 112(2)(b), 111(3), 111(4), 3(5) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने पूर्व में अयूब शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और आसूचना सहयोग से दोनों फरार आरोपियों को मल्लातलाई क्षेत्र से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड पर थाना अम्बामाता में गंभीर धाराओं में 16 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद जुबेर उर्फ बिट्टू पर 21 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।