हिस्ट्रीशीटर दलपत सिंह सहित दो आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रुपये में सुपारी लेकर की थी हत्या की योजना
उदयपुर 4 जुलाई 2025। हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये में सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दलपत सिंह सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2025 को वादी चतर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह उसकी पत्नी ने घर के बाहर दो संदिग्ध युवकों को खड़े देखा। जब उसने बाहर निकल कर पूछा तो दोनों भाग गए और बाहर बुलाने के लिए उसकी पत्नी को आवाज दे रहे थे। इससे पूर्व भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दलपत सिंह और किशन खटीक ने 10 हजार रुपये की सुपारी लेकर प्रवीण बबेलिया और शुभम झिजोली को जान से मारने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने पहले रेकी की और फिर मौके की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर दलपत सिंह को हिरणमगरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दलपत सिंह ने बताया कि उसने पिस्टल जयपुर से मंगवाई थी और रेकी के दौरान शुभम झिजोली की हत्या की योजना बना रहा था।
पुलिस ने दलपत सिंह के पास से अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। अन्य आरोपी किशन खटीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी दलपत सिंह के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वह एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी।