हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ मोटा गिरफ्तार
एक अवैध तलवार और मोटरसाइकिल जब्त
उदयपुर 21 नवंबर 2024। शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश प्रवीण उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है, जो राहगीरों को तलवार दिखाकर धमका रहा था। आरोपी के पास से एक अवैध तलवार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्यवाही पुलिस थाना गोवर्धन विलास के थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत की देखरेख में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक अपने हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराकर उन्हें रोक रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को भागते हुए देखा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ मोटा पिता अमरसिंह उम्र 25 साल निवासी राजकीय वृद्धाश्रम के सामने ओम बन्ना दक्षिण विस्तार योजना पुलिस थाना गोवर्धन विलास के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक अवैध तलवार और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रवीण उर्फ मोटा के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में सुरक्षा का अहसास हुआ है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।