×

शादी से किया इंकार तो हॉस्टल की छात्रा के साथ मारपीट व छेड़छाड़   

मारपीट व् छेड़छाड़ के साथ युवती का मोबाईल भी छीना 

 

हाथीपोल थाना पुलिस द्वारा 24 घंटे में अभियुक्त गिरफ्तार 

उदयपुर 18 मार्च 2021। शहर के हाथीपोल थाना पुलिस ने हॉस्टल छात्रा के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और मोबाइल छीन कर भागने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। 

हाथीपोल पुलिस थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की युवती की रिपोर्ट के आधार पर रौनक पिता गणेश लाल निवासी गावं घोडी फला विहरी ऋषभदेव हाल नीमच खेड़ा को गिरफ्तार कर मामले में अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है 

दरअसल 16.03.2021 को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दी कि रौनक ने 15.03.2021 को शाम 6 बजे जब वह उसकी सहेली के साथ घूम कर जैसे ही हॉस्टल के गेट के बाहर पहुंची तभी रौनक ने आकर उनका हाथ पकड़ लिया और कहा कि अगर उससे से शादी नहीं करेंगी तो जान से मारने की धमकी देते हुए युवती को थप्पड़ मार कर नीचे गिरा लातो से पीटा और बाल पकड कर कान पे ज़ोर से मारा। मौके से युवती की सहेली ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया। रौनक जाते हुये युवती का मोबाइल हाथ से छीन कर ले गया। उसके बाद भी रौनक युवती की सहेली के फोन पर फोन करके धमकी दे रहा है।