×

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हों सकता था

 

उदयपुर के सेक्टर 14 सीए सर्किल में स्थिति एक मकान के किचन में रखे रेफ्रीजीरेटर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा कई सामान जलकर खाक हों गया । रेफ्रीजीरेटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना सामने आया है।

सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू ओपरेशान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।

मकान मालिक सुनील कुमार असारवा ने बताया कि कल सोमवार रात वो अपने परिवार के साथ 9.15 बजे भोईवाड़ा में आयोजित हों रहे गणगौर मेले में गए हुए थे, रात करीब 10 बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि उनके घर के किचन कि खिड़की से धुआं उठ रहा हैं, अंदर जाने पर पता चला कि किचन में आग लग गई हैं जिसमे रेफ्रीजीरेटर और बर्तन जल गए हैं।  

घबराहट में सुनील ने दमकल विभाग के ऑफिस में फ़ोन किया जिस पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरु किया। हालांकि कोई बड़ी हानि  नही हुई लेकिन अगर किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हों सकता था।