{"vars":{"id": "74416:2859"}}

घर में काम करने वाली नौकरानी निकली चोर, 7 लाख रुपये बरामद

न्यू केशव नगर में चोरी का खुलासा 

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2024। शहर के न्यू केशव नगर में हुई एक चोरी की घटना का 24 घंटों के भीतर खुलासा कर लिया गया। चोर कोई और नहीं, बल्कि घर में काम करने वाली नौकरानी निकली। चोरी गए 7 लाख रुपये नगद पुलिस ने बरामद किए हैं।

घटना की जानकारी प्रार्थी चिराग चौधरी ने दी, जिन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने पिछले एक साल से रोजाना 2000 रुपये बचाकर एक मिट्टी के गुल्लक में डाले थे। 12 दिसंबर की शाम को जब वे दुकान से घर लौटे, तो उन्हें पता चला कि गुल्लक गायब है और उनका पर्स भी नहीं मिला, जिसमें उनका आधार कार्ड था। इसके बाद उन्होंने घर में तलाश की और रसोई के पास एक कपड़े की थैली में टूटे हुए गुल्लक को पाया, जिसमें से करीब सात लाख रुपये चोरी हो गए थे।

इस घटना के बाद उदयपुर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और आसूचना संकलन के जरिए घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान, प्रार्थी के घर में काम करने वाली नौकरानी कोमल सालवी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

पुलिस ने कोमल सालवी को गिरफ्तार कर उसके किराए के मकान से सात लाख रुपये बरामद किए। कोमल सालवी, जो मूल रूप से सलूंबर की निवासी है, ने इस चोरी को अंजाम दिया था।

जिला पुलिस अधीक्षक  योगेश गोयल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए गए थे, जिनके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और उप अधीक्षक कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।