{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सामाजिक बहिष्कार से आहत महिला ने दी अपनी जान 

12 साल से समाज से थी अलग-थलग

 

उदयपुर 4 जून 2025। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के तिलकेड़ा गांव में सामाजिक बहिष्कार के दबाव में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय शामू बाई के रूप में हुई है, जिसने आज सुबह अपने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतका के पति ने बताया कि गांव के एक मंदिर से जुड़े विवाद के चलते माली समाज के 44 लोगों को समाज से 12 वर्षों के लिए बहिष्कृत कर दिया गया था, समाज की पंचायत ने समझौते के बदले कथित रूप से प्रत्येक व्यक्ति से 11-11 लाख रुपये की मांग की थी।

पति के अनुसार, इस फैसले के बाद समाज के लोगों ने उनके परिवार से हर तरह का व्यवहार बंद कर दिया। इस बीच मृतका की बेटी के लिए कई रिश्ते आए, लेकिन सामाजिक बहिष्कार के चलते कोई रिश्ता तय नहीं हो सका।

इस पूरे घटनाक्रम से शामू बाई मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी । निरंतर तनाव के चलते उसने आज सुबह 7 बजे बड़ा कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी मृतका सहित समाज के बहिष्कृत लोगों ने अन्य 12-13 लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी  लेकिन उनका आरोप है कि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

आज की घटना के बाद मृतका के परिवार ने पुनः पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें समाज के प्रभु लाल और उसके कुछ साथियों के खिलाफ नामजद आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है । वहीं, महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

यह घटना समाज में सामाजिक बहिष्कार जैसी कुप्रथाओं के खतरनाक परिणाम को उजागर करती है, जो कि किसी की जान तक ले सकती है।