होम गार्ड के साथ मारपीट के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
उदयपुर 12 नवंबर 2024। राजस्थान होमगार्ड में वोलन्टीयर नम्बर 619 मानसिंह निवासी म.न. 72 गली नम्बर 3, स्वराजनगर, माछला मगरा, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की पटेल सर्कल चौराहे पर यातायात पुलिस के हैड कानि. मगन लाल के साथ यातायात को सुचारू रूप से संचालित करते हुये राजकार्य कर रहा था। इसी दौरान एक वैन चालक बिना सीट बेल्ट लगाये हुये वैन को लेकर आया। इस वैन की आगे की सीट पर एक महिला भी बैठी हुई थी।
महिला ने भी सीट बेल्ट नही लगा रखी थी। जिस पर इस कार को उसने रूकवाया तो कार चालक और वैन में बैठी कार चालक की पत्नी ने कार को रूकवाने की बात से नाराज हो कर दोनो पति पत्नी ने मेरे साथ हाथापाई करते हुये उसकी वर्दी फाड़ दी और अपने पुत्र कुमेल को वहाँ बुलाया । जिस पर कुमेल द्वारा लकडी के डंडे से मारपीट की गई। इन तीनो द्वारा मारपीट करने से उसके शरीर पर चोटे आई है।
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रतन सिंह चौहान थानाधिकारी, सूरजपोल मय टीम द्वारा मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए मुलजिमानो के निवास एवं सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई । जिस पर घटना के कुछ घंटो में ही घटना में सलिप्त मुलजिमान पति पत्नी सैययद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैयद मोहम्मद हुसैन उम्र 60 वर्ष निवासी 46 किशनपोल उदयपुर व खुशबू पत्नी सैययद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैययद मोहम्मद हुसैन उम्र 51 वर्ष निवासी 46 किशनपोल उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान से घटना के सन्दर्भ में गहन पूछताछ जारी है।
घटना का मुख्यआरोपी सैययद जोएब उर्फ कुमेल पिता सैययद मोहब्बत हुसैन निवासी 46 किशनपोल, उदयपुर गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा उसके ठिकानों पर दबश दी जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि मुलजिम सैयद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैययद मोहम्मद हुसैन केविरूद्ध करीब एक दर्जन प्रकरण मारपीट, जुआ, हत्या का प्रयास, नकबजनी, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने से सम्बन्धित तथा वांछित मुलजिम सैयद जोएब उर्फ कुमेल के विरूद्ध मारपीट,अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन प्रकरण शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज है।
हालाँकि इस घटना को लेकर एक और वीडियो सामने आया है जिसमे उसी होमगार्ड द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी सैय्यद मोहब्बत हुसैन के साथ डंडे से मारपीट की जा रही है।