{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विवाहिता की ज़हर खाने से मौत के मामले में पति और प्रेमिका गिरफ्तार 

दो साल से चल रहा था अवैध संबंध

 

उदयपुर 8 मई 2025। विवाहिता सुमन कुँवर की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच में सामने आया कि विवाहिता के पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू के बीच दो वर्षों से अवैध प्रेम संबंध थे, जिससे परेशान होकर सुमन कुँवर ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मामला 3 मई 2025 का है, जब चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र निवासी सुमन कुँवर ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के भाई शैतानसिंह ने 4 मई को पुलिस थाना भीण्डर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होते ही प्रकरण संख्या 90/2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 108 के तहत दर्ज किया गया।

एसपी योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और डिप्टी एसपी राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी पूनाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पाया कि सुमन के पति राजेन्द्र सिंह और मंजू के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। सुमन ने कई बार इस संबंध का विरोध किया, लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। मानसिक रूप से प्रताड़ित और दुखी होकर सुमन ने आत्महत्या का कदम उठाया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेन्द्र सिंह और मंजू को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।