×

वन विभाग ने अवैध आंवले से भरी ट्रक को किया जब्त

टीम से बचने के लिए ट्रक चालक ने टीम पर ट्रक चढाने की कोशिश 

 

दयपुर ज़िले के गोगुन्दा तहसील में वन विभाग ने अवैध आंवले की ट्रक को जब्त  किया।  सुचना मिलते ही वन विभाग टीम ने ट्रक चालक का पीछा किया।

ट्रक चालक ने पड़ावली से चाटिया खेड़ी तक वन विभाग की टीम को दौड़ाया; इस दौरान ट्रक चलाक ने टीम पर ट्रक चढ़ाने कि भी कोशिश की।  10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वन विभाग ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, जिसके बाद अवैध आंवलो से भरी ट्रक को जब्त करा।  मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।