फेन्ड जोन कैफे न्यु भुपालपुरा में अवैध बार चलाते संचालक गिरफ्तार
उदयपुर 2 मार्च 2024। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को थानाक्षेत्र में मौजूद फेन्ड जोन कैफे न्यु भुपालपुरा में अवैध बार चलाने को लेकर संचालक को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार शहर में होटलो / रेस्टोरेंट में चले रहे अवैध बीयर बार एवं हुक्का बार की धरपकड के चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व डिप्टी एसपी चाँदमल सिंगारिया के सुपरविजन में हिमांशुसिंह राजावत थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 मार्च 2024 को रात्री के समय फ्रेन्ड जोन कैफे न्यु भूपालपुरा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब रख बचने पर कैफे संचालक नागेश पिता प्रमोद निवासी भाकर, खिरागड जिला आगरा हाल प्रेम नगर, रूपसागर रोड, सुखेर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा कैफे संचालक के कब्जे से 30 बोतल बीयर जब्त कर आरोपी नागेश को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 111 / 24 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।