882.12 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा से भरी हुई ISUZU D-MAX वाहन ज़ब्त
उदयपुर 8 अप्रैल 2023। पुलिस थाना गोगुन्दा टीम द्वारा शुक्रवार को नान्देशमा तिराये पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी नान्देशमा की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बरी ISUZU D-MAX वाहन आती हुई नजर आई। जिसको चैक करने हेतु रुकवाई जाने के लिये पुलिस टीम द्वारा बावर्दी हाथ का ईशारा किया तो उक्त ISUZU D-MAX वाहन के चालक ISUZU D-MAX वाहन को तेजगति से भगाकर व नांकाबन्दी तोडकर सायरा रोड की तरफ भगा ले जाने लगा।
जब पुलिस टीम द्वारा उक्त ISUZU D-MAX चाहन का पीछा किया तो ISUZU D-MAX वाहन चालक व उसका साथी वाहन को रोड पर खड़ी कर छोडकर भाग गया। आरोपी ISUZU D-MAX वाहन चालक व उसके साथी का पुलिस टीम द्वारा रात्रि के समय जंगल व पहाडी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर आरोपी की सघन तलाश की मगर आरोपी रात्रि में घने जंगल व पहाडियो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
ज़ब्त की गई ISUZU D-MAX वाहन को चैक करने पर वाहन के अन्दर 41 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 882.12 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा भरा पाया गया। इस अवैध अफीम डोडा चुरा को ISUZU D-MAX वाहन को के साथ जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।