×

भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई कोडीन जब्त

जब्त नशीली दवाई से बनाई जाती है कोडीन अफीम 

 

उदयपुर 15 दिसंबर 2021। शहर में अवैध नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाली परिवहन पुलिस द्वारा जब्त कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

गोवर्धन थानाधिकारी चेल सिंह चौहान ने बताया की गिरफ्तारशुदा आरोपी चतर सिंह पुत्र जामवंत सिंह निवासी प्रतापनगर उदयपुर तथा बाबूलाल पुत्र भग्गा निवासी डबोक उदयपुर से 160 शीशी जिसमे 1600 अवैध नशीली दवाई कोडीन बरामद की गई। 

बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी पर स्विफ्ट कार को रोका।  कार को रोकने पर कार की तलाशी ली गयी जिसके बाद कार के पीछे वाली सीट पर कार्टून रखे हुए थे।  कार चालक और कार में बैठे अन्य व्यक्ति से पूछा गया जिस पर व्यक्ति ने दवाइयों का कार्टून होना बताया।  

चूँकि पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर जवाब में संदेह होने पर पुलिस ने कार्टून की जांच की जिस पर कार्टून में PIECAN PHARMA PVT - LTD - AHAMEDABAD लिखा हुआ था लेकिन पुलिस द्वारा जब कार्टून को खोला गया। कार्टून में codeine phosphate triporlidine hydrochloride syrup लिखा हुआ था।  यह दवाई बिना डॉक्टर्स के परामर्श के नहीं बेचीं जा सकती है।  

कार में कुल 10 कार्टून थे  जिनमे कुल 1600 शीशी बरामद की गयी।  अवैध दवाई की सप्लाई में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।