×

10 लाख रूपये का अवैध गुटखा सिगरेट ज़ब्त 

हिरणमगरी थाना पुलिस ने कृषि मंडी के व्यापारी पर की कार्यवाही 
 
लॉक डाउन की अवहेलना और भीड़ एकत्रित करने का लगाया आरोप 
 

उदयपुर 19 अप्रैल 2020 । शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने लॉक डाउन की अवहेलना करने एवं भीड़ भाड़ एकत्रित करने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 10 लाख रूपये के गुटखा सिगरेट ज़ब्त किया। 

हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की कृषि मंडी के व्यापारी विनीत पिता भीमनदास हर्जपालानी निवासी रामसिंह जी की बाड़ी सवीना हाल दुकान नंबर 6-B कल्पना एजेंसी कृषि मंडी उदयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से अवैध गुटखा सिगरेट ज़ब्त किया गया। 

पुलिस ने बताया की आरोपी ने लॉक डाउन की अवहेलना कर, भीड़ भाड़ एकत्रित की वहीँ उसके कब्ज़े से गुटखा एवं तम्बाकू के 54836 पाउच एवं सिगरेट के करीबन 8400 पैकेट जिसकी बाजार कीमत करीबन 10 लाख रूपये है, को ज़ब्त कर धारा 188, 269, 270 में मुकदमा दर्ज किया गया है।