किराणा की आड़ में अवैध शराब का कारोबार
कोटड़ा में किराणा दुकान की आड़ में बनाया अवैध शराब का गोदाम
पुलिस ने 144 कार्टून शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
उदयपुर 27 मई 2021। कोरोना महामारी के चलते जिले समेत सम्पूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जहाँ किराणा व्यवसाय को निश्चित समय में दुकान खोलने की अनुमति का फायदा उठाते हुए जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के मामेर रोड पर महिपाल सिंह सोलंकी की किराणा की दुकान की आड़ में अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने 144 कार्टून शराब को ज़ब्त करते हुए महिपाल को गिरफ्तार किया।
कोटड़ा पुलिस थानाधिकारी रामसिंह ने बताया की आज शाम को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कोटड़ा मामेर रोड पर एक किराणा की दुकान का शटर लॉकडाउन होते हुए भी खुला हुआ है और उसमे भारी मात्रा में देशी व् अंग्रेजी शराब होने की सम्भावना है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया की मौके पर तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बियर के अलग अलग 22 प्रकार की 144 कार्टून बरामद कर किराणा दुकान के संचालक महिपाल सिंह सोलंकी पुत्र दलपत सिंह निवासी महाडी थाना कोटड़ा को गिरफ्तार किया गया।