बिना नम्बर की अल्टो कार से अवैध शराब बरामद
अवैध शराब के कुल 22 कर्टन शराब ज़ब्त की, जिसकी कीमत दो लाख है
उदयपुर 26 अक्टूबर 2023 । ज़िले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने नाकेबंदी तोड़ फरार हुए बिना नम्बर की ऑल्टो कार को पकड़ा। कार से पुलिस ने राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब को जप्त किया है।
बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकेबंदी चल रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर के अल्टो कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गई।
इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर कार को पकड़ लिया। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया और उसमें से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी बाजार कीमत ₹200000 बताई जा रही है।
पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में कार सवार ललित कलाल और प्रेम पटेल को गिरफ्तार किया है। कार में अलग अलग नंबर की प्लेट भी मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही हे।