30 हज़ार की अवैध शराब जब्त, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने भगवती लाल पिता पृथ्वी राज सालवी और ईश्वर सिंह पिता हरिसिंह राजपूत अवैध रूप से शराब ले जाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया
Updated: Dec 13, 2021, 20:47 IST
उदयपुर - जिले अवैध शराब की की तस्करी की रोकथाम के दौरान टीडी थाना ने कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान परिवहन कार फोर्ड फिगो स्पायर पर दबिश दी। अहमदाबाद हाइवे पर रविवार को टीडी थाना पुलिस द्वारा थाने के पास हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर उदयपुर की ओर से जा रही कार को रुकवाया गया, जहां कार की तलाशी में पीछे की सीट से 20 बोतल महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
कार में दो युवक सवार थे। पुलिस ने भगवती लाल पिता पृथ्वी राज सालवी और ईश्वर सिंह पिता हरिसिंह राजपूत अवैध रूप से शराब को ले जाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया।
कार में 20 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की। पकड़े गए माल की बाजार कीमत करीब 30 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।