हादसे का शिकार हुई अवैध शराब से भरी कार, पुलिस ने जब्त की
इनोवा कार में सवार तस्कर मौके से हुए फरार
उदयपुर ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब भरकर जा रही इनोवा कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। कार में सवार तस्कर घायल हो गए और पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव मौके पर पहुंचे और अवैध शराब से भरी इनोवा कार को जब्त कर बेकरिया थाना लाए।
दरअसल यह घटना बेकरिया थाना क्षेत्र के बेकरिया से गोगुन्दा की ओर तेज गति से आ रही अवैध शराब से भरी इनोवा कार सुरंग के पास डिवाइडर से टकरा गई। इनोवा में सवार दोनों तस्कर घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद ही घायल अवस्था में दोनों तस्कर मौके से फरार हो गए। गाड़ी के बैलून खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल तस्करों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार के नंबर और मालेरा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।