×

गोभी से भरे वाहन में अवैध शराब परिवहन  

अंग्रेज़ी शराब के 75 कार्टून को गोभी से भरी थैलियों के नीचे रख अवैध रूप से परिवहन करते हुए 2 गिरफ्तार

 
सुखेर थाना पुलिस ने पिकअप को ज़ब्त करते हुए शराब बरामद की और गोभी को बाँट दिया ज़रूरतमंदो में 
 

उदयपुर 23 जनवरी 2021। सुखेर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार द्वारा जिले अवैध रूप से शराब के विक्रय एवं परिवहन करने वालो की धरपकड़ हेतु चलाये गए अभियान के तहत अम्बेरी पुलिया के पास एक हरी सब्ज़ी गोभी से भरे पिकअप वाहन को ज़ब्त कर उसमे छुपा कर रखे अंग्रेजी शराब के 75 कार्टन ज़ब्त कर 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।  

सुखेर पुलिस थानाधिकारी डी पी दाधीच ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अम्बेरी पुलिया के पास एक पिकअप न. RJ 30 GA 8387 में हरी सब्ज़ी गोभी से भरी प्लास्टिक की थैलियों के नीचे छुपाकर 75 कार्टन रॉयल क्लासिक व्हिस्की के 180 एमएल के पव्वे भरे हुए पाए गए।  जिस पर अवैध शराब और गोभी से भरे पिकअप को ज़ब्त कर 2 लोगो को गिरफ्तार किया।  

पुलिस ने बताया अवैध शराब परिवहन के आरोप में पुखराज पिता शंकर लाल निवासी आजना देवगढ़ राजसमंद तथा श्यामलाल पिता पन्नालाल निवासी सूरत दरवाज़ा देवगढ़ को गिरफ्तार किया गया। 

वहीँ पिकअप से ज़ब्त हरी सब्ज़ी गोभी को उपखण्ड मजिस्ट्रेट बड़गांव के आदेशानुसार ज़रूरतमंद लोगो में वितरित कर दिया गया।