{"vars":{"id": "74416:2859"}}

65 लाख की अवैध डोडा चुरा बरामद 

दो तस्कर गिरफ्तार

 

उदयपुर 28 जुलाई 2025। ज़िला पुलिस और सायरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 436 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक इनोवा क्रिस्टा कार भी जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। तस्करों की कार को रास्ते में रोककर तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर रखा गया डोडा चुरा मिला। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इस प्रकार की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।