×

विधानसभा उपचुनाव के चलते आबकारी निरोधक गतिविधियां तेज

हथकढ़ मदिरा व अवैध शराब की भट्टी जब्त, 1200 लीटर वाश नष्ट

 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2021। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को देखते हुए आबकारी निरोधक दल ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी गतिविधियां और तेज़ कर दी हैं। 

जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को आबकारी वृत्त मावली में वृत्त निरीक्षक गोपीलाल के नेतृत्व में दबिश दी गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बरोड़िया में उदय सिंह पुत्र प्रताप सिंह के खेत पर दबिश देने पर अवैध हथकढ़ शराब की एक चालू भट्टी मय उपकरण एवं 10 बोतल नाजायज हथकढ़ शराब बरामद की गई। अभियुक्त उदय सिंह मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 

सहायक आबकारी अधिकारी व निरोधक दल प्रभारी अजय जैन ने बताया कि अन्य कार्रवाइयों में बरोडिया गांव में ही तीन लोगों के विरूद्ध अभियोग दर्ज किए गए जिसमें कुल 19 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई। उन्होने बताया कि बरोड़िया निवासी देवी सिंह पुत्र चैन सिंह, प्रेम सिंह पुत्र पर्वत सिंह व मेहताब सिंह पुत्र लाल सिंह मौके से फरार है जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त 24 प्लास्टिक ड्रमों में रखा करीब 1200  लीटर उत्तेजित वाश मौके पर नष्ट किया गया। उक्त कार्रवाई में प्रहराधिकारी महेंद्र कुमार व नाथू सिंह प्रहराधिकारी मय जाप्ता साथ रहे।