×

7300 लीटर वाश नष्ट, चालू भट्टी मय उपकरण नष्ट

आबकारी निरोधक दल की बड़ी कार्रवाइयां

 

उदयपुर। आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरूवार को आबकारी थाना गिर्वा क्षेत्र के अंबासा, पटवेल अम्बासा, कोचली फला व छाली बोकडा क्षेत्र में धावे आयोजित किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उदयपुर जोन के आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के नेतृत्व में धावो के दौरान अवैध शराब बनाने के मकसद से बड़े प्लास्टिक मेणीयों में रखी करीब 7000 लीटर महुआ वॉश बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

इसके अतिरिक्त धावों के दौरान पुलिस थाना पानरवा क्षेत्र के पाटवेल अम्बासा गांव में अभियुक्त देवा पुत्र हकरा गरासिया के कब्जेशुदा 100 लीटर नाजायज हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी थाना गिर्वा में एक विशेष श्रेणी का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

अभियुक्त मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उक्त कार्रवाई में मावली आबकारी वृत्त निरीक्षक गोपीलाल, प्रहराधिकारी नाथू सिंह व महेंद्र कुमार, नाथद्वारा प्रहराधिकारी दौलत सिंह के साथ आबकारी थाना गिर्वा, मावली, उदयपुर शहर व नाथद्वारा का जाब्ता सम्मिलित रहा।

जिले के आबकारी निरोधक दल प्रभारी अजय जैन ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव- 2021 के मद्देनजर सलूम्बर आबकारी निरीक्षक योगेश सालवी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र लसाडिया के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों ओड़वादिया, करावली, बामणिया, खीरावाड़ा मे रेड गश्त का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडवाडिया निवासी धुला पिता भीमा मीणा के कब्जेशुदा एक चालू भट्टी मय उपकरण 5 बोतल तैयार नाजायज हथकढ़ शराब तथा ग्राम खीरावाड़ा निवासी अभियुक्त सज्जन सिंह पिता मान सिंह राजपूत के कब्जेशुदा करीब 73 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी थाना सलूंबर में दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उक्त दोनों अभियुक्त मौके से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही मौके  पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखी करीब 300 लीटर वाश नष्ट की गई।