{"vars":{"id": "74416:2859"}}

225 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
 

उदयपुर 11 फ़रवरी 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टून से भरे एक कंटेनर को जब्त कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।  

थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-48 पर एक संदिग्ध कंटेनर (HR 67 D 8831) गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कंटेनर को रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम नजरूदीन उर्फ वकील, निवासी मैंदापुर, फिरोजपुर, हरियाणा बताया और दावा किया कि कंटेनर में प्लास्टिक के दाने भरे हुए हैं।  

पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो सफेद प्लास्टिक के कट्टों की आड़ में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून छुपे हुए मिले । कुल 225 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद की गई।  

पुलिस जांच में सामने आया कि यह शराब पंजाब-हरियाणा से तस्करी कर गुजरात के अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बिना लाइसेंस व अनुज्ञापत्र के शराब तस्करी के आरोप में नजरूदीन को गिरफ्तार कर लिया।

जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये, जबकि कंटेनर की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई। इस तरह कुल 70 लाख रुपये के अवैध माल को पुलिस ने जब्त किया ।