×

भू -व्यवसाइयों के ठिकानों पर हुई आयकर रेड में कुछ बड़े खुलासे हुए

 

उदयपुर,06.10.23-  शहर में गुरुवार अल सुबह भू कारोबारियों के ठिकानों  पर आयकर की रेड के मामले में शुक्रवार को कुछ बड़े खुलासे होने की बात सामने आई है। 

आयकर विभाग के छापे में बड़ा अपडेट। तीन भू कारोबारी के यहां गुरुवार को हुई थी रेड। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार से जारी रेड में अब तक 3 करोड़ रुपए की नगदी मिली है  तो वहीँ विभाग को करीब 30 बैंक लॉकर की भी जानकरी मिली है।

विश्वसनीय सूत्रों  के अनुसार अब की जाँच में 95 किलो चांदी और 10 किलो सोना भी विभाग को बरामद हुआ है, कल भी उदयपुर के इन तीन भू कारोबारियों के ठिकानों पर कारवाई जारी रहेगी।