चाकूबाजी में घायल युवक की मौत
कल शाम हिरणमगरी थाना क्षेत्र में हुई थी चाकूबाजी
शराब के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद
उदयपुर 22 जनवरी 2022 । हिरणमगरी थाना क्षेत्र में कल शाम शराब के पैसे मांगने पर हुए विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सब सिटी सेंटर के पास चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया था। जिसकी आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कल शाम को सूचना मिली की सबसिटी सेंटर के पास भोमिया जी मंदिर के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला घायल को उसका कजिन भाई अस्पताल ले के चला गया है।
पुलिस ने बताया की भावेश नामक युवक ने मोहित लोहार को चाकू मारकर घायल कर दिया था। मोहित के शरीर पर चाकू से चार वार किये गए। चाकूबाजी में घायल मोहित लोहार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भावेश को डिटेन कर लिया है। मामले में अनुसन्धान जारी है।