Bhilwara: एमपी के अंतर्राज्यीय राजकुमार बाछड़ा गेंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
भीलवाडा जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश के अन्तर्राज्यीय गिरोह राजकुमार बाछडा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ज़िले के पुलिस थाना बिजौलिया व साईबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भीमा बाछड़ा निवासी नीमच, मोहित बाछड़ा निवासी नीमच, पप्पू कुमार बाछड़ा निवासी निवासी नीमच, अजय सिंह बाछड़ा निवासी नीमच, ईश्वर दास बैरागी निवासी नीमच, राजकुमार बाछड़ा निवासी नीमच और राहुल बाछड़ा निवासी नीमच के रूप में हुई है, आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में 100 से अधिक लूट, नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25-25 हजार रूपये के दो ईनामी आरोपी जिनके द्वारा थाना हिण्डोली जिला बून्दी के मंदिर में पुजारी की हत्या कर डकैती के मामले में शामिल है और घटना के बाद से ही वांछित था। आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद राजस्थान में भीलवाडा, जयपुर, टोंक, बून्दी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बासंवाडा, चितौडगढ, अजमेर मे नकबजनी, डकैती, लूट,चोरी जैसे जघन्य 28 वारदातो का पर्दाफाश हुआ।
साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदातों में उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए हथियार पिस्टल नुमा देशी कट्टा व लोहे के रोड और दो कारों को भी ज़ब्त किया।
राजन दुष्यंत आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा जिले मे बढती हुई चोरियों व डकैतीयो के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं डिप्टी एसपी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन मे लोकपाल सिंह थानाधिकारी थाना बिजौलिया व साईबर सैल की संयुक्त टीम गठित की गयी।
एसपी भीलवाड़ा राजन दुष्यंत ने बताया की 17 मई 2024 को प्रार्थी कैलाशचन्द खटीक निवासी बिजौलिया ने एक रिपोर्ट दी थी कि उस रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर घर के मैन गेट की जाली मे छेद कर अन्दर की कुन्डी खोलकर घर के अन्दर घुस गये वहीं पर वह और उसकी पत्नी सो रहे थे अन्दर कमरे मे उसका लडका देवेन्द्र सो रहा था, अचानक से वह उठ गये तो अज्ञात चोरों ने पिस्टल जैसा हथियार दिखाया और धमकाया हमारे पूरे घर की तलाशी ली व अलमारी मे पडे सोने के जेवरात करीब 10 तोला जिसमे सोने के मांदलिया, सोने का हार, झुमके, झेला, मंगलसूत्र व चांदी का एक कड़ा, चांदी के बिछुडियां करीब 1 किलोग्राम चांदी थी साथ मे 60,000 हजार रुपये और मेरे घर पर रखे 2 मोबाइल को भी चुरा के ले गये। पुलिस थाना बिजौलिया पर दर्ज कर जॉच लोकपाल सिह द्वारा शुरू की गई।
गठित टीम द्वारा घटना के आसपास व कस्बा बिजौलिया के सभी सी.सी.टी.वी. कैमरा रिकार्डिंग प्राप्त कर विश्लेषण कर घटना का रूट मैप तैयार किया तथा थाना सर्कल में पूर्व में हुई वारदातो का तरीका भी एक समान होना पाया गया। जिसके रूट पर तलाश करते हुये संदिग्धों की तलाश शुरू की गई फिल्ड से सुचनाओ को आसंलग्न किया गया। प्राप्त सूचना इनपुट के आधार पर जगह-जगह दबिश दी जाकर आरोपीगणो को डिटेन कर पूछताछ की जाकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा नकबजनी, लूट एवं डकैतीयो जैसे जघन्य अपराध को घटना कारित करना कबुल किया।
तरीका वारदात :-
दुष्यंत ने बताया की आरोपी मुख्य मार्ग व नाकाबंदी प्वाईट से बचते हुये कच्चे रास्ते से होकर वारदात व गंतव्य स्थान पर पहुचना। वारदात स्थल पर पैदल-पैदल पहुचकर वारदात को अंजाम देकर वापस पैदल-पैदल वापस अपने साथी को दिये समय व स्थान पर पहुच कर अपने वाहन में बैठकर रवाना होना। वारदात स्थल पर एक आरोपी द्वारा मकान के बाहर निगाह रखना व अन्य आरोपीयो द्वारा मकान के अन्द्र सोना-चाँदी के जेवरात व नगदी रूपये व कीमती वस्तुओ को चुराकर वारदात को अंजाम देना। वारदात स्थल हथियार को दिखाकर पीडितो को जान से मराने की धमकी देकर डराकर सारा माल पुछकर डकैती को अंजाम देना। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।