{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अन्तर्राज्यीय चोरी गैंग का सदस्य गिरफ्तार

दिन में बनाते है चाबियां और रात को करतें हैं चोरियां 

 

भाइयों के साथ मिलकर देता हैं चोरी की वारदातों को अनजाम, चोरी करने के लिए पहले छोड़ते है मोटरसाइकल

उदयपुर 26 दिसंबर 2024। सलूंबर पुलिस ने गुरुवार को अन्तर्राज्यीय चोरों की गैंग का खुलासा करते हुए गेंग के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बलवीर सिंह निवासी गलियाकोट ने पुलिस पूछताछ में के दौरान न सिर्फ राजस्थान बल्कि एमपी गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश मे भी चोरी की वारदात करना कबुला है।

पिछले दिनों उदयपुर और सलूंबर में घरों और दुकानों में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा था, पुलिस की विभिन्न टीमें बना कर करीब 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई, इस दौरान पुलिस को आरोपी बलवीर सिंह के बारे में जानकारी मिली पुलिस ने उसके ठिकाने के बारे में जानकारी लेते हुए गुरूवार को उसे गिरफ्तार किया।  

पुलिस पूछताछ में उसने अब तक उदयपुर,राजसमंद और सलूम्बर में कुल 10 चोरी की वारदातें करने कुबूल किया जिसमे से 6 वारदातें सलूम्बर जिले करना बताया है, इसके अलावा गुजरात के दाहोद, छत्तीसगढ़ में भी चोरी की वारदातें करना बताया है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उसके भाई रघुवीर सिंह और अजय सिंह निवासी गलियाकोट के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करना बताया। 

वारदातों को अंजाम देने के तरीके के बारें में पूछा गया तो उसने बताया की रात्रि को अपने मोबाईल बंद कर घटना करने से पहले अपने वाहन दूर खडे करके दूसरी बाईक वाहन चोरी कर चोरी की वाहन से रात्रि मे व सुबह मे मकानो व दुकानो मे चोरी करते है व चोरी के पश्चात चोरी के वाहन को पुनः छोडकर भाग जाते हे। 

आरोपी मोटर साईकिल की व घरो की ताले चाबीयां बनाने का काम करते है जिससे मोटर साईकिल व घरो के ताले तोडकर चोरी कम समय मे चोरी की वारदाते कर भाग जाते है।