अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 5 फ़रवरी 2025 :शहर की सविना थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मारुति ईको कार बरामद की है।
घटना 2 फरवरी 2025 की है, जब पीड़ित दिनेशसिंह जादोन निवासी आदर्श हाउसिंग सोसायटी, हिरणमगरी सेक्टर 4 ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी गाड़ी (आरजे 19 सीसी 4810) जो ड्राइवर मदन के पास थी, उसे घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी सहयोग और मुखबिर से मिली जानकरी के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भारत उर्फ भरत निवासी भगवानपुरा, मनासा रोड, नीमच, मध्यप्रदेश और सुरजसिंह उर्फ दादा भाई निवासी भगवानपुरा, मनासा रोड, नीमच, मध्यप्रदेश (हाल निवासी डागियों की पंचोली, देबारी, उदयपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की कई वारदातें कबूल कीं हैं।
आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदातें
1. 30 नवंबर 2024 को सविना थाना क्षेत्र से ईको कार चोरी
2. 15 दिसंबर 2024 को गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र से ईको कार चोरी
3. 15 जनवरी 2025 को हिरणमगरी थाना क्षेत्र से कार चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजस्थान से वाहन चोरी कर मध्यप्रदेश में बेचते थे। मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है।