लकड़वास और खेगरों की भागल में राशन वितरण में अनियमितता
डीलर की दुकान अग्रिम कार्यवाही तक सील
उदयपुर 17 जून 2025। ग्राम पंचायत लकड़वास और खेगरों की भागल में विगत तीन माह से राशन वितरण में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। आरोप है कि राशन डीलर प्रहलाद चोर्डिया ने मार्च, अप्रैल और मई माह में पात्र लाभार्थियों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर केवल पर्चियां दीं, लेकिन गेहूं वितरित नहीं किया। इस धोखाधड़ी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब डीलर द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए एक फर्जी डीएसओ अधिकारी को गांव भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा शंका जाहिर किए जाने पर उस व्यक्ति द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर गलत निकला, जिससे पता चला कि विभाग की कोई अधिकृत टीम मौके पर मौजूद ही नहीं थी।
राशन नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को राशन दुकान पर धरना प्रदर्शन किया और मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। विरोध के दौरान वार्डपंच दुर्गाशंकर डांगी ने बताया कि राशन डीलर की ओर से ग्रामीणों को डराया धमकाया भी जाता रहा है और शिकायत करने पर गेहूं बंद कराने की धमकी दी जाती थी।
विवाद बढ़ने पर जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर विभागीय टीम, जिसमें अधिकारी मनाली भट्ट शामिल थीं, मौके पर पहुंची। जांच में अनियमितताएं और धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से उक्त उचित मूल्य की दुकान को अग्रिम कार्यवाही तक सील कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत लकड़वास की सरपंच निरमा गमेती, खेगरों की भागल सरपंच तुलसीराम मीणा, सचिव प्रदीप शर्मा, पटवारी दिनेश दारंगी, वार्डपंच दुर्गाशंकर डांगी, विष्णु प्रजापत, दिलीप खटीक, मांगीलाल गमेती, विष्णु सेन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि राशन डीलर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें बकाया तीन माह का राशन शीघ्र दिलाया जाए, ताकि भविष्य में कोई डीलर गरीबों के साथ ऐसा व्यवहार न कर सके।