{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के होटल में शराब परोसने में अनियमितता 

इवेंट आयोजक ब्लैकलिस्ट

 

उदयपुर 24 जून 2025। शहर के मेरियट होटल में 21 जून को हुए एक शादी समारोह के दौरान शराब परोसने के नियमों का उल्लंघन सामने आया है। 

आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जांच में पाया गया कि इवेंट के दौरान मदिरा परोसने में नियमानुसार निर्देशों की अनदेखी की गई।

इस पर कार्रवाई करते हुए होटल प्रबंधन द्वारा इवेंट आयोजक गीतांजली अग्रवाल (इवेंट क्यूरेटर एंड प्लानर) को भविष्य में होटल में किसी भी आयोजन के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। मामले में आबकारी विभाग द्वारा आगे की निगरानी जारी है।