×

कोर्ट के आदेश फाड़ने पर हुई जेल

कुर्की आदेश को फाड़ कर फेंक दिया था

 

उदयपुर 16 मार्च 2023 । कोर्ट के आदेश को फाड़ कर फेंकना उदयपुर सुखेर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को भारी पड़ गया। इनके इस कृत्य ने अब इन्हे जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया।  

दरअसल सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने पर राज्य कार्य में बाधा के उत्पन्न करने के मामले में सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। 

सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि कोर्ट कर्मचारी द्वारा अभिमन्यु सिंह के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज हुआ था, जिसको लेकर आज गुरुवार को उनको कोर्ट में पैश किया गया था जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्यू आरटीओ राजेंद्र नगर निवासी अभिमन्यु सिंह हाडा के घर कोर्ट से एक कर्मचारी उसकी कार का कुर्की आदेश लेकर पहुंचा था।