×

जैसलमेर निवासी युवक की लाश उदयपुर के होटल में मिली

उदयपुर घूमने आये युवक की लाश गाड़िया देवरा स्थित होटल के कमरे में मिली

 

फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक के दोनो हाथ बंधे हुए थे। वहीँ मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 

उदयपुर 12 जुलाई 2021। उदयपुर घूमने आये जैसलमेर एक युवक की लाश कल शाम घंटाघर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे पंखे से लटकी मिली। मृतक की पहचान 27 वर्षीय आमीन खान पुत्र उस्मान खान निवासी रावलिया जैसलमेर के रूप में की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक से सुबह होटल के रेस्टोरेंट में चाय नाश्ता किया और फिर कमरे में चला गया। जब शाम तक बाहर नहीं निकला तो होटल प्रबंधन ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। जब कोई रिप्लाई नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची घंटाघर थाना पुलिस खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे तो युवक की लाश पंखे से लटकी मिली। फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक के दोनो हाथ बंधे हुए थे। वहीँ मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 

बताया जाता है की मृतक जैसलमेर निवासी अमीन खान अपने भतीजे मुबारक खान के साथ 6 जुलाई को उदयपुर घूमने आया था। दोनों यहाँ गाड़िया देवरा स्थित होटल मिनर्वा में रुके थे। रविवार सुबह मुबारक खान जोधपुर के लिए निकल गया था। इधर, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।  आज परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।