AVVNL का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
परिवादी से इलेक्ट्रिक पोल को शिफ्ट करवाने के एवज में 5000 रूपए की रिश्वत राशि की मांग
उदयपुर 8 मई 2023 । ज़िले की एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए ए.वी.वी.एन.एल (AVVNL) के जूनियर इंजीनियर को 5000 रूपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि आरोपी जूनियर इंजीनियर की पहचान राहुल द्विवेदी के रूप में हुई है, जिस पर आरोप है कि उसके द्वारा परिवादी से इलेक्ट्रिक पोल को शिफ्ट करवाने के एवज में 5000 रूपए की रिश्वत राशि की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी की स्पेशल यूनिट को दी गई थी।
एसीबी की टीम द्वारा शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को जूनियर इंजीनियर आरोपी राहुल द्विवेदी को उसके कार्यालय पर परिवादी से 5000 रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
राहुल द्विवेदी एवी.वी.एन.एल में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, एसीबी की टीम द्वारा उनके कार्यालय और उनके घर का सर्च भी किया जा रहा है। आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उससे एक मामले में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।