फतेहपुरा स्थित ज्वेलर्स को जान से मारने की मिली धमकी
बकाया राशि की मांग के चलते दी गई धमकी
उदयपुर 23 जनवरी 2023 । फतहपुरा स्थित उदय ज्वेलर्स के मालिक स्वर्गीय नानालाल सोनी की पत्नी और बेटो से अवैध वसूली जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
नानालाल सोनी की पत्नी ने बताया की उनके पति का स्वर्गवास कोविड की वजह से जून 2021 को हो गया था उनके दो पुत्र दीपक सोनी एवं नितिन सोनी सहित फतेहपुरा रह रही हैं। पूर्व में उनकी अनुपम ज्वैलर्स के नाम से घण्टाघर उदयपुर में दुकान थी, परन्तु 2015 में बन्द कर दी एवं फतेहपुरा में उदय ज्वैलर्स के नाम से व्यवसाय प्रारम्भ किया।
17 जनवरी को अचानक एक व्यक्ति उनकी फतहपुरा स्थित दुकान पर आया और संग्राम सिंह नामक व्यक्ति से फोन पर बात करने को कहा। वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें संग्राम सिंह ने मुंबई स्थित विशाल गोल्ड के मालिक ने पैसा वसूलने के लिए सुपारी दी है। उन्होंने यह भी कहा की उनके पति नानालाल का 1100 ग्राम सोने का कुछ बकाया विशाल गोल्ड पर चल रहा है जो उन्हें देना होगा।
उसके बाद अगले दिन करीब दो बजे वही व्यक्ति अपने साथी संग्राम सिंह और अन्य के साथ कार में आया और सोने का बकाया चुकाने या फिर अपनी प्रॉपर्टी बेचकर बकाया राशि लौटाने के लिए मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसके पति नानालाल सोनी का विशाल गोल्ड पर कभी भी कोई बकाया नहीं था. लेकिन अब अचानक से इस तरीके से डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसके पति नानालाल सोनी का विशाल गोल्ड पर कभी भी कोई बकाया नहीं था. लेकिन अब अचानक से इस तरीके से डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। प्रार्थिया ने अपनी रिपोर्ट एसपी ऑफिस में दर्ज करवा कर कार्रवाही की मांग की है।