इलेक्ट्रिक शॉप से 1.57 करोड़ के जेवर और ढाई लाख कैश की चोरी 

कानोड़ बस स्टैंड पर खड़ी एक संदिग्ध बाइक को कब्जे में लिया गया है

 
theft

उदयपुर 16 मार्च 2025। ज़िले के कानोड़ बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप से चोरों ने 1.57 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपए नकद चुरा लिए। चोरी की यह वारदात शनिवार देर रात करीब 3 बजे हुई।  

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच  की जिसमे दुकान के सामने से चार चोर भागते हुए नजर आए। दुकान मालिक लक्ष्मीलाल मेहता ने पुलिस को बताया कि वह गिरवी रखे गए जेवरात के बदले पैसे उधार देने का काम करता है।  

कानोड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, चोरी हुए सामान में शामिल हैं ₹2.5 लाख नकद गिरवी रखे 150 किलो चांदी के जेवरात, पत्नी के 20 तोले सोने के आभूषण इसके अलावा, चोर दुकान में रखी हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए।  ]

theft

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। इसके अलावा, कानोड़ बस स्टैंड पर खड़ी एक संदिग्ध बाइक को कब्जे में लिया गया है। भीण्डर थाना प्रभारी पुनाराम गुर्जर भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।