झाड़ोल पुलिस ने 76 गुमशुदा मोबाइल किए ट्रेस
72 मोबाइल मालिकों को लौटाए
उदयपुर, 12 जुलाई 2025 - झाड़ोल थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता और सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमशुदा मोबाइलों की तलाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना झाड़ोल में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की घटनाओं के आधार पर कुल 76 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए, जिनमें से 72 मोबाइल उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी फैलीराम व उनकी टीम ने कार्य किया।
मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस मिलने पर प्रार्थियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने बताया कि शेष मोबाइल भी जल्द ही संबंधित लोगों को सुपुर्द किए जाएंगे। पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में लोगों में विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ी है।