{"vars":{"id": "74416:2859"}}

देशी पिस्टल के साथ नाबालिग डिटेन

पुलिस ने उसे डिटेन कर आगे की जांच शुरू कर दी

 

उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। सुखेर थाना पुलिस ने एक नाबालिग को देशी पिस्टल के साथ डिटेन किया है। पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लिया।  

थानाधिकारी रविंद्र चारण के निर्देशन में एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल तरूण और भारत सिंह गश्त पर थे। पुलिस टीम आर.के. सर्कल, मीरा नगर, चित्रकूट नगर, भुवाणा, सुखेर पाटी से होते हुए अंबेरी पहुंची जहां सूचना मिली कि ईएसआईसी हॉस्पिटल के सामने भैरवगढ़ रोड पर एक संदिग्ध युवक खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है।  

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में वह नाबालिग निकला। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। 

नाबालिग इस पिस्टल के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसे डिटेन कर आगे की जांच शुरू कर दी है।