×

पांच दिन हिरासत में रखने के बाद छोड़ा, ओगणा पुलिस पर लगे आरोप

मारपीट के भी परिवार के सदस्यों ने लगाया आरोप

 

उदयपुर के ओगणा थाना पुलिस ने एक हत्या के मामले में एक परिवार के दो सदस्यों को राठौड़ी में गिरफ्तार कर थाने में मारपीट करने के संगीन आरोप लगे हैं।

आईजी और एसपी से मिलने पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिनांक 5 अप्रैल 2023 दोपहर को ओगणा थाने के हेड कांस्टेबल गेबीलाल के 6 से 7 अन्य पुलिस के जवान आए और मेरे पिता कालू लाल लोहार और रतनलाल लोहार को गिरफ्तार कर थाने ले गए जहां पर थाने के जवानों ने उनके साथ मारपीट भी की ।

कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे परिवार के सदस्यों को छोड़ने के नाम पर गुमराह करते रहे। ऐसे में परेशान परिवार के सदस्य सोमवार को उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा और एसपी विकास शर्मा के सक्षम उपस्थित हुए और न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद ओगणा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को छोड़ा।