10 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी खुमान सिंह गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किया सोना
उदयपुर 15 मई 2025। थाना सुखेर क्षेत्र में बीते साल जनवरी माह में हुई बड़ी चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी खुमान सिंह उर्फ खुमाण सिंह पुत्र मनोहर सिंह गहलोत निवासी गांव विसमा, थाना सायरा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी गए सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
दिनेश नलवाया निवासी न्यू केशव नगर थाना सुखेर द्वारा 22 जनवरी 2024 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ 21 जनवरी को बड़ी सादड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। 22 जनवरी को जब वे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सभी अलमारियों के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 10 लाख रुपये नकद और गहनों की चोरी कर ली थी। गहनों में उनकी पत्नी, पुत्री, बहन, भतीजी के आभूषण शामिल थे।
इस मामले में पुलिस पहले ही बाबूलाल गमेती, वालुराम गमेती, आशाराम गमेती, कालूलाल गमेती, शाहरूख खान, फैमिदा बानो और उस्मान शाह को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी खुमान सिंह फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (आईपीएस) के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, वृताधिकारी कैलाश चंद्र और थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में सउनि हरीश चंद्र और हैड कांस्टेबल विनोद शामिल थे।
मुखबिर से प्राप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने थाना सायरा क्षेत्र में दबिश देकर खुमान सिंह को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से निम्न आभूषण बरामद किए गए:
1. एक पीली धातु का सिक्का (वजन 6 ग्राम)
2. एक पीली धातु का हनुमान जी का लॉकेट (वजन 6 ग्राम)
3. एक सोने का कान का मल्ला (वजन 47 ग्राम)
पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ जारी है और अन्य बरामदगी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।