{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मुखबिरी के शक में युवक का अपहरण कर की मारपीट

जबरन कबूल करवाई चोरी, वीडियो वायरल

 

उदयपुर 8 जुलाई 2025। ज़िले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बिछड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुखबिरी के शक में कुछ युवकों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की और जबरन चोरी कबूल करवा कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वह होटल पर निजी कार्य से गया था, इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उसे जबरन उठाकर ले गए। बाद में उसे बेरहमी से पीटा गया और दबाव बनाकर चोरी कबूल करवाई गई। इसके बाद पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

पीड़ित ने इस संबंध में कुराबड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और आज वह न्याय के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा। गोविंद सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद उसे और उसके परिवार को उठाने व दबाव बनाने की धमकियां दी जा रही हैं।

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।