अपहरण के मामले में 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 6 जनवरी 2025 - शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में 5 वर्ष पूर्व हुए युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चूका है।
दरअसल घटना 17 फरवरी 2019 को हुई थी जब व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा हाल हिरन मगरी सेक्टर 4 निवासी दिव्यांशु चौधरी अपने घर से रात करीब 7.45 मिनिट पर कार से खाना खाने के लिए निकला था, जैसे ही वह सेक्टर 3 मैं रोड पर पहुंचा की अचानक से दो से तीन लोग सामने आ गए , उनमे से एक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली, उनके कुछ अन्य साथी भी वहां आए और उसे खींच कर जबरदस्ती पीछे की सीट पर डाला और लेकर चले गए।
वह आरोपी को चित्तौरगढ़ की ओर कार ले गए , रास्ते में उसके साथ मारपीट की और फिर कीर की चौकी भीण्डर रोड पर ले जाकर सड़क पर फेंक कर चले गए।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी , तभी पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार 6 जनवरी 2025 को एक और आरोपी शंकर लाल बलाइयों का मोहल्ला नरेना जयपुर को नरेना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।